


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के हरिहरपुर खेढ़ी गांव स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर में विष्णुपद मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। इस मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की अचल स्थापना की गई है। जहां 22 फरवरी को लक्ष्मी नारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इससे पूर्व 21 फरवरी से अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

इसको लेकर मंगलवार को बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर हरिहरपुर खेढ़ी से कलश यात्रा निकाली गई। भोरे जयराम के बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर विधिवत कलश पूजन कर 101 कलश में जल भड़ा गया। इसके बाद भोरे जयराम, भवानीपुर, खाजेपुर दाखिली होते हुए कलश यात्री हरिहरपुर खेढ़ी स्थित मंदिर परिसर में पहुंचे। कलश यात्रा में 101 कलश यात्री सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

21 फरवरी को अष्टयाम महायज्ञ शुरू होगा। 22 फरवरी की दोपहर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थापना यज्ञ समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें मंदिर निर्माणकर्ता यजमान पंडित रामानंद झा के अलावे पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, पवन कुमार झा, दयानंद झा, खानपुर दक्षिणी मंडल भाजपा प्रवक्ता यशवंत कुमार चौधरी बादशाह, रामबाबू चौधरी, चंद्र भूषण चौधरी, रौशन कुमार चौधरी, हरेराम चौधरी आदि को सदस्य बनाया गया है।

पूजा समिति के सदस्य यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य हरि सहनी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, स्थानीय सांसद प्रिंस राज,भाजपा नेता नीलम सहनी भी उपस्थित रहेंगे।















