समस्तीपुर में महानगरीय सुविधाओं वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल MEDICANA का उद्घाटन


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
अत्याधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में अब समस्तीपुर जैसा छोटा शहर भी नया आयाम गढ़ने लगा है. जिस तरह की चिकित्सा सुविधा देश के बड़े शहरों में मिलती है, अब उसी तरह की चिकित्सकीय सुविधा समस्तीपुर में भी मरीजों को मिलेगी। क्योंकि समस्तीपुर में भी महानगरीय सुविधाओं वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल खुल गया है।

शहर के मोहनपुर रोड में कुछ इसी तरह के महानगरीय सुविधाओं वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल MEDICANA का शुभारंभ किया गया है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक स्मृतिशेष डॉ आरपी मिश्रा के पुत्र डॉ राजीव कुमार मिश्रा एवं पुत्रवधु डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने इस सपने को साकार किया है।

मंगलवार को इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल का उदघाटन किया गया। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस है। यहां मरीजों को उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी।

MEDICANA के डायरेक्टर डॉ आरके मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर इसका विधिवत उद्धघाटन किया। इस अस्पताल में डायरेक्टर दम्पत्ति ने अपने पिता स्मृतिशेष मशहूर चिकित्सक सह साहित्यकार डॉ आरपी मिश्रा की तस्वीर के साथ प्रवेश किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, रोटरी क्लब जोन 2 की एजी डॉ अमृता कुमारी, डॉ एके आदित्य, डॉ महेश ठाकुर, डॉ श्रद्धा ठाकुर, डॉ वेद आर्या, रोटेरियन विमल केडिया, सुजीत खेमका, अरुण कुमार, अजीत पाल, केशव किशोर, विजय चौधरी आदि मौजूद थे।


MEDICANA हॉस्पीटल के निदेशक डॉ आरके मिश्रा ने बताया कि 200 बेड वाले इस हॉस्पीटल में मरीजों को महानगरीय शैली में विश्वस्तरीय आवासन सुविधा के साथ 24*7 घंटे चिकित्सकीय सेवा मिलेगी। मरीजों के आरोग्य के लिए संकल्पित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम है।

यहां आधुनिक तकनीक व उपकरण की सहायता से हार्ट केयर, ब्रेन न्यूरो और स्पाइन केयर, ओबेस्ट्रेट्रिक्स एवं गायनोकोलॉजी, यूरोलॉजी व नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रो एंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट सर्जरी, सामान्य एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधाओं के अलावा 24 घंटे इमरजेंसी एवं ट्रामा केयर की सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!