


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
होली मिशन हाई स्कूल के संस्थापक रति रंजन प्रसाद के 24वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका विभा देवी के साथ प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डॉ एसके अहमद एवं सुजीत कुमार के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

तत्पश्चात निर्गुण संगीत बजायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ अनिल कुमार ने स्वर्गीय रति रंजन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना के पीछे जो उनका उद्देश्य था उसी पर विद्यालय आगे बढ़ रहा है। उनके कठिन परिश्रम एवं उच्च आदर्शों व विचारों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में सी.बी.एस.ई. अधारित शिक्षा प्रणाली की जब भी बात की जाएगी स्वर्गीय रति रंजन प्रसाद अग्रणी मशाल वाहक के रूप में याद किए जाएंगे। उनका सपना था कि समस्तीपुर में शिक्षा का अलख जगाना है। उसी का परिणाम है कि विद्यालय ने अपनी चौथी शाखा का पिछले महीने उद्घाटन किया।


विद्यालय उनके आदर्शों को ध्यान में रखकर लगातार आगे बढ़ रहा है और उनके आदर्शों का अनुसरण कर रहा है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्माश रंजन ने पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि सत्र 2023-24 से विद्यालय के सभी वर्गों के टॉपर विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाएगा।













