हरिहरपुर खेढ़ी गांव स्थित विष्णुपद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लक्ष्मी नारायण भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
हरिहरपुर खेढ़ी गांव स्थित विष्णुपद मंदिर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लक्ष्मी नारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। भगवान लक्ष्मी नारायण के प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रीय स्तर के संत पुरोहित डॉ सत्य नारायण मिश्र सत्य जी पहुंचे हुए थे। जिनके निर्देशन में मंदिर के संस्थापक यजमान पंडित रामानंद झा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ संकल्पित होकर सम्पन्न किया।


इस मंदिर का निर्माण समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के खेढ़ी गांव स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर में किया गया है। इसको लेकर पिछले तीन दिन से मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही थी। अचल स्थापना कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन सर्व देवी-देवता पूजन, वेदी पूजन, महास्नान आदि के साथ विष्णु-लक्ष्मी मंदिर का वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उसके बाद माता लक्ष्मी भगवान नारायण के समक्ष श्रद्धापूर्वक छप्पन भोग अर्पित किया गया। गुरुवार को हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भव्य आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया।


गुरुवार को सम्पूर्ण यज्ञ पूर्णाहुति समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वारिसनगर विधायक अशोक कुमार, पूर्व विधायक डॉ दुर्गा प्रसाद सिंह, भाजपा के विधान परिषद सदस्य सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी, मिथिला मंथन के संयोजक तथा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना समिति के संस्थापक सदस्य प्रो पीके झा प्रेम, समाजसेवी राजीव कुमार, डॉ विकास कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक महेश कुमार, जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह,

रौशन कुमार, प्रहलाद चौधरी, पवन कुमार झा, आदित्य कुमार चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, महेश प्रसाद यादव, डॉक्टर लालबाबू, जेडीयू नेता राम शंकर राय, सरपंच विजय कुमार ठाकु, गंगा प्रसाद झा, उप सरपंच शिव शंकर महतो, मुखिया पति ललित कुमार सहनी, भाजपा के खानपुर दक्षिणी मंडल प्रवक्ता यशवंत कुमार चौधरी बादशाह, सुशील कुमार ठाकुर आदि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!