


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के हरपुर एलौथ स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की शुक्रवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। विद्यालय प्रशासन ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि इन छात्राओं का दो दिन से तबियत खराब चल रहा था।

शुक्रवार सुबह विद्यालय में प्रार्थना के दौरान तीनों छात्राएं कुछ देर के अंतराल पर बेहोश हो गयीं। इसमें दो छात्राएं आठवीं कक्षा की हैं, और एक छठी कक्षा की छात्रा है। इन्हें बुखार और उल्टी की शिकायत थी। चिकित्सकीय परामर्श पर दवा दी जा रही थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह बेहोश हो जाने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं की स्थिति में सुधार बतायी जा रही है।














