24 घंटे के अंदर लूटकांड का उदभेदन, हथियार व लूटे गये सामान के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने बिथान थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड का मात्र 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर लिया है। इस घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार एवं लूटे गये सामान भी बरामद किए गए हैं। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने कई लूटकाण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।


घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि 22 फरवरी की शाम बिथान थाना के कुआं पुल के पास बेगूसराय के बाल (केश) व्यवसायी ललन पोद्दार के साथ मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की थी। अनुसंधान के कम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान बिथान के वार्ड 3 निवासी गोविंद मुखिया एवं कुओं गांव के श्रवण सहनी एवं रौशन कुमार के रूप में की गयी है। बदमाशों के पास से इस कांड में लूटी गयी 6 हजार रूपया, इलेक्ट्रीक तराजू, केश (बाल) तथा हथियार, जिंदा कारतूस, खोखा, मोबाईल आदि बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में बिथान थानाध्यक्ष पुअनि जवाहर लाल राम, पुअनि गुलनाज कौशर, परिपुअनि रोहित कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!