


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड स्थित श्रीपुरगाहर चौक पर रविवार को शारदा इंटरप्राइजेज नामक ई रिक्शा शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने फीता काटकर इसका उदघाटन किया।

इस अवसर पर खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व उपप्रमुख हेमंत सिंह, विश्वबंधु राय, विनय कुमार झा उर्फ टनटन झा, सूर्यकांत झा, दीपू झा, रविंद्र झा, चंदन झा, अमरजीत झा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री हजारी ने कहा कि खानपुर में इस प्रतिष्ठान के खुलने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। क्योंकि स्वरोजगार के लिए ई रिक्शा काफी अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हुई है। आवागमन के साधन बढ़े हैं। ई रिक्शा ने तो जैसे स्वरोजगार की क्रांति ला दी है। यह हर गली मोहल्ले तक आसानी से पहुंच रहा है।

शोरूम के प्रोपराइटर सूर्यकांत झा ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं। हमारा प्रयास होगा कि उनके लिए कम ब्याज दर पर ई रिक्शा उपलब्ध करायी जा सके। हमारा यह प्रयास लोगों को रोजगार और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था करेगी।















