


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कसोर गांव में एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। बताया जाता है कि पुलिस को गवाही देने से नाराज लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।
मृतक की पहचान गांव के ही राम प्रसाद सहनी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के कसोर वार्ड संख्या 5 की बताई जा रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव में मछली कारोबार से जुड़े दो पक्षों में मारपीट हुई थी। उस घटना की जांच में जब पुलिस पहुंची थी तो छानबीन के दौरान राम प्रसाद सहनी एवं उसके परिवार के लोगों से घटना की बाबत पूछताछ की। बताया जाता है कि उस समय राम प्रसाद ने मुकेश सहनी के विरोध में पुलिस को बयान दे दिया था। उसने पुलिस को बता दिया था कि मुकेश एवं उसके परिजनों ने मारपीट की थी। इस बात से मुकेश और उसके परिजन नाराज थे।

कहा जा रहा है कि इसी से नाराज होकर मुकेश और उसके परिवार के लोगों ने राम प्रसाद सहनी के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने राम प्रसाद के साथ जमकर मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गयी। इधर, मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
















