


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कसोर गांव में हुई
अधेड़ की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। कहा जा रहा है कि पुलिस को अभियुक्त का पता बताने के कारण ही राम प्रसाद सहनी पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मंगलवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी संजय कुमार पांडेय में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को कसोर गांव में राम प्रसाद सहनी नामक एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी थी। एएसपी के अनुसार मृतक रामप्रसाद सहनी के घर के बगल में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर रामप्रसाद सहनी से घटना की जानकारी ली थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर का पता भी उससे पुछ लिया था।

इसी बात से नाराज होकर सोमवार को सोनेलाल सहनी एवं उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडा से रामप्रसाद सहनी के साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण रामप्रसाद सहनी की मौत हो गयी थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र अनिल कुमार सहनी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ 7 लोगों को नामजद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर सोनेलाल सहनी, उसके पुत्र मुकेश कुमार सहनी, पत्नी प्रमिला देवी एवं पुत्री पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया। छापेमारी में वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, पुअनि शशिभूषण कुमार एवं खुशबू कुमारी आदि शामिल थीं।















