


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी शॉप डकैतीकांड में 20 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पायी है। ना तो घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, ना लूटी गई ज्वेलरी का आकलन किया गया है और ना ही कोई सुराग हाथ लगा है। इस घटना में जिला पुलिस लगभग पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अब अपराधियों की पहचान में पटना STF की टीम जुटी है।

गुरुवार की दोपहर पटना एसटीएफ की टीम समस्तीपुर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर करीब चार घंटे तक बारीकी से छानबीन की। घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा किया। गुरुवार को डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। जिसे पहले शोरूम में ले जाया गया, जहां अपराधियों के छूटे हुए रिवॉल्वर एवं झोला आदि के स्मेल को सूंघा कर उसे छोड़ दिया गया। खोजी कुत्ता ज्वेलरी शॉप से निकलकर शोरूम के सामने एवं आसपास के दुकान पर मंडराता रहा। जिससे पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस की टीम मोहनपुर रोड स्थित के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है। जिन्हें आइडेंटिफाई किया जा रहा है। इसके साथ ही जेल में बंद कुछ ज्वेलरी लूटेरों से भी पुलिस टोह लेने में जुटी है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान किया जा सके। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।

आठ करोड़ से अधिक हो सकती है ज्वेलरी की कीमत :
रिलायंस ज्वेल्स में हुई डकैती समस्तीपुर में अब तक हुई डकैतियों में सबसे बड़ी डकैती कही जा रही है। वैसे तो इस घटना में लूटी गई ज्वेलरी का कम्पनी के द्वारा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कर्मियों के आकलन को मानें तो लूटी गई ज्वेलरी की कीमत डेढ़ या दो करोड़ नहीं बल्कि आठ करोड़ से ज्यादा हो सकती है। कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि पुलिसिया कार्रवाई खत्म होने के बाद ही लूटी गई ज्वेलरी का मिलान किया जा सकेगा। उधर, पुलिस के वरीय अधिकारी भी लूटी गई ज्वेलरी की कीमत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने इसको लेकर पूछे जाने पर कहा कि जब तक शोरूम के प्रबंधक द्वारा लूटे गये जेवरात का मिलान करके उसकी लिखित जानकारी नहीं दी जाती तबतक लूटे गये सामानों के कीमत को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

बुधवार की शाम हुई थी डकैती की घटना :
मुफस्सिल एवं नगर थाना के सीमा पर स्थित रिलायंस ज्वेल्स में बुधवार की शाम करीब 7:45 बजे डकैती की यह घटना हुई थी। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे लूटेरों ने गार्ड के साथ सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर इस घटना को अंजाम दिया था। बाईक से पहुंचे बदमाश बड़े-बड़े दो झोलों में भरकर ज्वेलरी ले गए थे।

पुलिसिया गश्ती एवं हॉक्स टीम के औचित्य पर सवाल :
इस घटना ने पुलिसिया व्यवस्था के मुंह पर कालिख पोत दी है। आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि शहर के बीचोबीच नगर एवं मुफस्सिल थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सरेशाम बदमाश लूट मचाते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब तो जिला मुख्यालय में पुलिसिया गश्ती एवं हॉक्स टीम के औचित्य पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।














