रिलायंस ज्वेल्स डकैती कांड : डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच, कहा जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

डकैती की घटना के बाद समस्तीपुर पहुंचे डीआईजी, घटना से जुड़े हर पहलुओं को बारीकी से परखा

सुरक्षा में लापरवाही आयी सामने, अपराधियों के जाने के बाद भी नहीं बजाया अलार्म

मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में बुधवार की शाम हुई थी भीषण डकैती

6.5 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी व नगदी लूट ले गए थे अपराधी

रिलायंस ज्वेल्स में हुई भीषण डकैती के बाद मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे।
यहां उन्होंने एएसपी संजय कुमार पांडेय एवं मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में जाकर उन्होंने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। अपराधियों का हुलिया, घटना को किस तरीके से अंजाम दिया, घटना के समय कौन कौन शोरूम में मौजूद थे आदि को लेकर रिलायंस ज्वेल्स के मैनेजर एवं कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली।

डीआईजी ने मौके पर मौजूद एएसपी एवं मुख्यालय डीएसपी से घटना के बाद अबतक हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी मंत्रणा की साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दिशा निर्देश भी दिया। छानबीन के दौरान उक्त शोरूम में कई स्तर पर सुरक्षात्मक व्यवस्था में खामियां और कर्मचारियों की लापरवाही भी नजर आयी है।

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए डीआईजी ने बताया कि घटना में शामिल गिरोह को आइडेंटिफाई कर लिया गया है। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तहकीकात में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मीडिया कर्मियों द्वारा लूटी गयी ज्वेलरी की कीमत को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रबंधन के द्वारा ज्वेलरी का मिलान किया जा रहा है। शुरू में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही थी, लेकिन लूटी गई सामग्री ज्यादा होने के की बात बताई जा रही है। उसका मिलान किया जा रहा है इसके बाद ही लूटी गई ज्वेलरी की रकम की सही जानकारी दी जा सकती है।

मीडिया से बरती जा रही दूरी :
इस पूरी कार्रवाई से शुक्रवार को भी मीडिया को दूर रखा गया है। यहां बता दें कि घटना के बाद से ही ज्वेलरी शोरूम प्रबंधन एवं स्थानीय पुलिस इस डकैती की घटना को मीडिया से दूर रखने का प्रयास कर रही है। तभी तो घटना के तीन दिन बाद भी लूटी गई ज्वेलरी और उसकी कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया जा सका है।

ज्वेलरी शोरूम कर्मियों की भी लापरवाही आ रही :
ज्वेलरी शोरूम कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती गई है। वे अगर थोड़े से भी सतर्क होते, अपराधियों के जाने के बाद ही सही अगर अलार्म बजा देते या हल्ला भी किया होता तो अपराधी पकड़े जा सकते थे। क्योंकि घटना के समय बैंक के नीचे काफी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग मौजूद थे, लेकिन घटना के बाद भी किसी को पता तक नहीं चला। अपराधियों के भाग जाने के बाद लोगों को लूट की जानकारी हुई। ज्वेलरी विक्रेताओं को जागरूकता के साथ साथ अपनी रिस्पांसिबिलिटी भी समझनी चाहिए। उन्हें तो इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा मिल जायेगा, लेकिन जिस ग्राहक का 6 लाख रुपये छीन गया उसका क्या?

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!