उजियारपुर के पतैली में नर्मदेश्वर शिव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, निकली कलश यात्रा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड स्थित पतैली गांव में नर्मदेश्वर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस अवसर पर काशी से पहुंचे पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा की। इसको लेकर 101 कन्याओं के द्वारा कलश में जल भर कर लाया गया। कलशयात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। इसमें काफी संख्या ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए।


यहां बता दें कि उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत स्थित काली मंदिर प्रांगण में नर्मदेश्वर शिव मंदिर की स्थापना की गई है। जिसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना की जा रही थी। इसमें आसपास के ग्रामीणों का सम्पूर्ण सहयोग मिला। बताया जाता है कि पूर्व में भी कई ऐसे धार्मिक अनुष्ठान सफलता पूर्वक संपन्न कराये जा चुके हैं जिसमें ग्रामीणों का सहयोग ऐतिहासिक रहा है।

शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में गंगाधर चौधरी, मनोज चौधरी, राज ऋषि चौधरी, जितेंद्र चौधरी, राम सागर चौधरी, विजय चौधरी, अक्कल चौधरी, ईश्वर चंद चौधरी, शर्वेश चौधरी, सरोज चौधरी, सुनिल चौधरी, विकाश चौधरी, बबलू चौधरी, आसित चौधरी साहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!