समस्तीपुर सदर अस्पताल के 25 डॉक्टर सहित 79 स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण, अनुपस्थित अवधि के वेतन पर भी लगा रोक


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
उपस्थिति पंजी में हाजिरी नहीं बनाने वाले समस्तीपुर सदर अस्पताल के 25 डॉक्टर सहित 79 स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही उनके अनुपस्थित अवधि के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है। दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक एवं क्षेत्रीय उप निदेशक ने यह कार्रवाई की है।


सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से तीन दिनों के अंदर सम्बंधित डॉक्टर एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ क्षेत्रीय अपर निदेशक, दरभंगा के कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया है।


बताया जाता है कि दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ योगेंद्र महतो एवं क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सच्चिदानंद सिंह विगत 27 फरवरी को सुबह 11:10 बजे अचानक समस्तीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गये थे। इस दौरान उन्होंने पहले ओपीडी के सभी विभागों के साथ साथ ब्लड कलेक्शन सेंटर, पैथोलॉजी, ईसीजी सेंटर एवं ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था।

जिसमें सिर्फ ब्लड बैंक को छोड़कर अमूमन सभी जगहों पर डॉक्टर एवं कर्मी उपस्थित पाये गये थे। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में एक भी कर्मी उपस्थित नहीं था। जिसको लेकर उन्होंने सभी कर्मियों पर रिपोर्ट करने और व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया था।


इसके बाद करीब 11:25 बजे अधिकारी द्वय ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया था। जिसमें भारी अनियमितता पायी गयी थी। उपस्थिति पंजी के अनुसार कई डॉक्टर, पारा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित थे। कईयों का तो पांच से छह दिनों तक ना तो हाजिरी बना था और ना ही छुट्टी से संबंधित कोई आवेदन ही था। क्षेत्रीय अपर निदेशक ने वैसे सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से तीन दिनों के अंदर सम्बंधित डॉक्टर एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ क्षेत्रीय अपर निदेशक, दरभंगा के कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

जिन 25 चिकित्सकों पर कार्रवाई की गयी उनमें डॉ पीडी शर्मा, डॉ अदिति प्रियदर्शनी, डॉ एनके चौधरी, डॉक्टर मंजुला भगत, डॉ एफ आलम, डॉ नवनीता कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ राजेश कुमार, डॉ उत्सव कुमार, डॉ रश्मि रानी, डॉ इशरत परवीन, डॉ प्रियंका, डॉ सुमित कुमार, डॉ निजहत जहां, डॉ विनायक कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ चंदन कुमार चौधरी, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ विवेकानंद कुमार, डॉ कुमारी प्रेरणा, डॉ शशि कुमार, डॉ प्रज्ञा प्रियदर्शिनीशशि, डॉ राजेश कुमार एवं डॉ संजय कुमार शामिल हैं। इनके अलावा 12 परिचारी, 20 ए ग्रेड स्टाफ नर्स, 4 जीएनएम, 4 एलटी, 2 एएनएम के साथ साथ नेत्र सहायक, लेखपाल, ओटी असिस्टेंट एवं डाटा ऑपरेटर आदि पर भी कार्रवाई की गयी है।

किसने कब से नहीं बनायी हाजिरी देखें पूरी लिस्ट :

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!