


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में हुई रिलायंस ज्वेल्स डकैती कांड में छह दिन बाद भी पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर पायी है। वह तो बस अंधेरे में तीर चला रही है, शायद कहीं तुक्का लग जाय। वरीय अधिकारी मीडिया के सवालों से बचने के लिए बस यह कह दे रहे हैं कि गिरोह की पहचान कर ली गयी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी तक पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। इतना ही नहीं इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी की पुलिस पहचान तक नहीं कर पायी है। बताया जाता है कि समस्तीपुर पुलिस इस घटना में सोना लूटने वाले बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ मान रही है, लेकिन यह पचने वाली बात नहीं है। पुलिस विभाग के कुछ पुराने तेज तर्रार अधिकारी एवं अपराध जगत के जानकार की मानें तो इस लूट की घटना को किसी बड़े आपराधिक गिरोह ने नहीं बल्कि सीमावर्ती जिले के बदमाशों की नई टीम ने अंजाम दिया है।

जानकारों की मानें तो संगठित और बड़े आपराधिक गिरोह के बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देते हैं। बड़े गिरोह के अपराधी देशी कट्टा और सड़े-गले रिवॉल्वर लेकर और पैरों में चप्पल पहनकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने नहीं पहुंचते। हो न हो इस घटना को आसपास के सीमावर्ती इलाकों के अपराधियों ने ही अंजाम दिया है। लेकिन नया चेहरा रहने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

लेकिन समस्तीपुर पुलिस इस घटना को काफी हद तक सुलझा लिये जाने का दावा कर रही है। राज्य के विभिन्न जेलों में बंद सोना लूटकाण्डों से जुड़े कई आरोपियों से भी पुलिस टीम ने अलग-अलग पूछताछ की है। इसमें बेउर जेल में बंद कुख्यात सुबोध सिंह एवं पुल्लु सिंह भी शामिल हैं। इन दोनों का नाम देश में हुई सोना लूट की बड़ी बड़ी घटनाओं में सामने आ चुका है। समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी डकैती से भी इस गिरोह को जोड़कर पुलिस जांच कर रही है।

बताया जाता है की डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश नेपाल और बंगाल भाग गये हैं। अब देखना है कि समस्तीपुर पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने में और लूटी गयी ज्वेलरी को बरामद करने में कब तक सफल हो पाती है, या फिर हीरा ज्वेलर्स लूटकांड के भांति ही इस डकैती कांड को भी तोड़ मरोड़कर कागजी उदभेदन दिखाती है।

10 किलो से अधिक सोना व साढ़े सात लाख कैश की हुई थी लूट :
मुफस्सिल एवं नगर थाना के सीमा पर स्थित रिलायंस ज्वेल्स में 28 फरवरी की शाम करीब 7:45 बजे डकैती की यह घटना हुई थी। आठ की संख्या में पहुंचे लूटेरों ने गार्ड के साथ सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर इस घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने उक्त ज्वेलरी शोरूम से करीब 10 किलो से अधिक सोना और साधबदमाश बड़े-बड़े दो झोलों में भरकर ज्वेलरी ले गए थे। लूटी गयी ज्वेलरी की कीमत साढ़े छह करोड़ रुपए से अधिक बतायी जा रही है। इतनी बड़ी रकम की लूट या डकैती समस्तीपुर में आजतक कभी नहीं हुई थी। यह सबसे बड़ी डकैती बतायी जा रही है।














