कॉस्मेटिक व्यापारी लूटकांड का खुलासा, लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को हसनपुर पुलिस ने दबोचा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में घटित कॉस्मेटिक व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को लूटी गई बाइक वह मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी अपराधी बेगूसराय जिले के रहने वाले बताये जाते हैं। जिनकी पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय गांव निवासी नितीश कुमार उर्फ तवाही उर्फ छोटू, अर्जुन कुमार एवं सचिन कुमार के रूप में की गयी है।

सोमवार को रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने घटना को लेकर बताया कि 26 फरवरी की शाम हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ दुधपुरा निवासी कॉस्मेटिक सामानों के व्यवसायी गोविंद कुमार दास से कुछ बदमाशों ने नयानगर स्टेशन के पास स्थित पुलिया के पास हथियार के बल पर लूटपाट की थी। बदमाशों ने व्यवसायी से उसकी बाइक और मोबाइल के साथ 30 हजार रुपये भी छीन लिए थे।


हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती एवं उनकी टीम ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की। अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के निशानदेही पर इस कांड में लुटी गयी मोटरसाईकिल, मोबाईल आदि के साथ-साथ घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि पुछताछ के कम में अपराधकर्मियो ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य कांडों में भी संलिप्त होने की बात बतायी है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस लूटकांड के उदभेदन में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के साथ साथ परि.पुअनि रमेश कुमार, पुअनि अरूण कुमार, जोगिन्द्र सिंह, सिपाही विकास कुमार, बलराम कुमार एवं डीआईयू के केशव कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!