


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह पंचायत स्थित रामपुर केसोपट्टी गांव में मंगलवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में पांच घर जल गये। इस घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है। अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित काफी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर गांव के वार्ड 10 स्थित प्रेम कुमार सहनी के घर से आग लग गयी थी। देखते ही देखते आग की लपटें चारों तरफ़ के कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। गांव में अफरातफरी मच गयी। बताया जाता है कि इस घटना में प्रेम कुमार सहनी के साथ साथ सुधीर कुमार, रघुवीर कुमार, विजय सहनी एवं स्वर्गीय देवकुमार सहनी की इंद्रा देवी के घर जल गये हैं।


घटना की सूचना मिलते ही पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह बेझाडीह पंचायत के सरपंच महेश राय, प्रखंड प्रमुख के पति मो जुम्मन, मो वकील बाबू, हरिबल्लभ राय, कमलेश राय, रामवरण राय, प्रभात कुमार, सियाराम राय, विश्वास कुमार, कुंदन कुमार, सहदेव राय, रंजन राय, सीताराम राय एवं प्रमोद राय सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण समाजसेवी पहुंच गए थे। सभी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।














