
– खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार में हुई कार्रवाई
– मिली शराब की कई भट्ठियां, पुलिस ने किया ध्वस्त
– भारी मात्रा में मिली चुलाई शराब एवं जाबा गुड़
– सदर, रोसड़ा एवं पटोरी थाना ने मिलकर की कार्रवाई


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस छापेमारी के दौरान
भारी संख्या में चुलाई शराब एवं जाबा गुड़ से भरे डब्बे मिले हैं। टीम ने एक दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठियों को भी ध्वस्त किया है। इस कारोबार में लिप्त कई लोगों को भी उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

हालांकि इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया। लोगों ने उत्पाद विभाग पर निर्दोष लोगों को पकड़ने का आरोप लगाकर जमकर बबाल काटा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम को लाठी भी भांजनी पड़ी। जिसमें कई लोगों के चोटिल होने की बात कही जा रही है। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे लोगों ने उत्पाद विभाग पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

हालांकि उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि वहां संगठित रूप से शराब बनाई जाती है। बुधवार को कम बल के साथ छापेमारी की गयी उस समय लोगों के पुरजोर विरोध के कारण टीम को वापस आना पड़ा। इसके बाद गुरुवार को अधिक बल के साथ छापेमारी की गयी। जिसमें दर्जनों अड्डा/भठ्ठियों को तोड़ा गया। भारी मात्रा में शराब, अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया। एक पिकअप शराब बनाने का उपकरण टीम के द्वारा जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जबर्दस्ती छुड़ाने के लिए टीम पर रोड़ेबाजी भी की गयी। कुछ महिलाओं द्वारा जबरन अभियुक्त को पुलिस वाहन से उतारने का प्रयास किया गया। जिसे महिला सिपाही एवं जवानों द्वारा नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वहां रेड करने पर अभियुक्तगण एकजुट होकर हमेशा टीम की कार्रवाई को विफल करने का प्रयास करते हैं। आरोप बेबुनियाद है, अपने को कारवाई से बचाने के लिए अनाप शनाप आरोप लगाया जा रहा है।


यहां बता दें कि बुधवार को भी उत्पाद विभाग की सदर थाना की टीम नत्थुद्वार गांव में छापेमारी करने गयी थी। लेकिन विरोध एवं संख्या बल कम होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर उत्पाद थाना सदर, रोसड़ा एवं पटोरी की संयुक्त टीम बनायी गयी। टीम में उत्पाद निरीक्षक समीर कुमार, ड्रोन टीम के प्रभारी प्रशांत कुमार के साथ डब्लू कुमार, संजय रजक, धर्मेंद्र पासवान, निरंजन कुमार के साथ भारी संख्या में पदाधिकारी सहित होमगार्ड जवान, महिला सिपाही आदि को शामिल किया गया था।

इसके बाद सदर, रोसड़ा एवं पटोरी थाना ने मिलकर उक्त गांव में छापेमारी की। एक घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान जाबा गुड़ का करीब 469 डब्बा बरामद किया गया। वहीं करीब दो सौ लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया। जबकि दर्जन भर से अधिक अड्डे एवं भठ्ठियों को नष्ट किया गया।













