


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर/ सरायरंजन ।
समस्तीपुर में एक बार फिर अग्निदेव का तांडव देखने को मिला है। जहां शुक्रवार को अलग अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में दो दर्जन से अधिक घर जल गये हैं। वहीं एक बच्चे की मौत हो जाने की भी सूचना है। एक घटना मुसरीघरारी चौक पर हुई है। जिसमें जूते चप्पल की एक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।

दूसरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के मणिकौली रामटोल में हुई है। जहां करीब 25 घर जलकर राख हो गये हैं। इस घटना में एक बच्चे के झुलस कर मौत हो गई है। जिससे गांव में हाहाकार मच गया है। मृत बच्चा मणिकौली के उपेन्द्र राम का 8 वर्षीय नाती अनमोल कुमार बताया जाता है। अनमोल वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर के राजाराम का पुत्र है। जो अपने भाई की छठी में ननिहाल आया हुआ था।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन विभाग के दमकल गाड़ियों की मदद से आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि उपेंद्र राम के घर में महिलाएं भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग को बुझा कर दूसरे कार्य में व्यस्त हो गयी थीं।

बताया जाता है कि आग पूरी तरह नहीं बुझ पाने के कारण एक बार फिर से सुलग गयी। इसी दौरान हवा के झोंके से चिंगारी निकली और घर धु-धु कर जल उठा। देखते ही देखते आसपास की 25 घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में उपेंद्र राम का नाती बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


उधर, शुक्रवार की सुबह मुसरीघरारी चौक पर हुई अगलगी की घटना में फुटवेयर की दुकान पूरी तरह से जल गयी। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दुकान में रखे सभी सामान एवं फर्नीचर जल गए। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से आग और धुएं की लपटें निकलते देख लोगों उजियारपुर थाने के सैदपुर निवासी दुकानदार मो. फैजान एवं अग्निशमन विभाग को इस घटना की सूचना दी।


दमकल गाड़ियों के पहुंचने पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन के कर्मचारियों की मदद से अन्य दुकानों जलने से बचा लिया गया। बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट से अगलगी की यह घटना हुई है।












