


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
लाख कोशिशों के बाद भी समस्तीपुर में आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। जिले में लगभग प्रतिदिन लूट, चोरी व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार की रात भी एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना हुई है। जहां उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली चौक पर स्थित अर्जुन ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरों ने ढाई लाख रुपये नगद सहित लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली है। चोरी गये सोने एवं चांदी की कीमत करीब 12 लाख रुपये से अधिक बताये जा रहे हैं।

घटना की जानकारी दुकानदार को उस समय हुई जब वह रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान की स्थिति को देखकर उड़के होश उड़ गए। उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दुकान के संचालक बेगूसराय के मंसूरचक निवासी गोपाल कुमार सोनी बताये जाते हैं।

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वे अन्य दिनों की भांति शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे और उसका शटर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनके दुकान में रखा तिजोरी खुला हुआ है, तथा तिजोरी में रखा हुआ सोने व चांदी के जेबरात के साथ साथ ढाई लाख रुपया भी गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।














