


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर में सोमवार सड़क पर मौत का तांडव देखने को मिला। जहां मात्र 4 घंटे के अंदर दो जगहों पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक स्कूली बच्ची समेत 4 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना सोमवार की सुबह खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक पर हुई। जहां समस्तीपुर से शिवाजीनगर जा रही यात्रियों से भरी एक टाटा 407 सवारी गाड़ी अचानक टायर फट जाने से झोपड़ी और बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए सड़क पर ही पलट गयी। इस घटना में एक स्कूली बच्ची समेत तीन लोगों की गाड़ी के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतकों में रेबड़ा के महेश शर्मा की 10 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी, दरभंगा बिरौल थाना क्षेत्र के अम्मा बिजुलिया निवासी बौकू चौपाल (35वर्ष) एवं शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के रजौरा निवासी ज्ञानदेव मंडल (40 वर्ष) बताये जाते हैं। जबकि जख्मियों की पहचान दरभंगा बिरौल के मो. गयासुद्दीन, सोनू कुमार सदा, रामविलास चौपाल, प्रिया कुमारी आदि के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि घटना के वक्त स्कूली बच्ची प्रिया सड़क के किनारे-किनारे अपने एक साथी के साथ पैदल ही स्कूल जा रही थी। दुर्भाग्य से उसके शरीर पर ही गाड़ी पलट गयी। उसके साथ उक्त गाड़ी का खलासी और कई पैसेंजर भी गाड़ी के नीचे दब गए थे। गाड़ी सवारी से खचाखच भरी हुई थी। घटना के बाद कोलाहल मच गया। स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए गाड़ी के खिड़कियों का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। उसके बाद हाथों से ही उक्त मिनी बस को उठाकर लोगों ने सीधा किया। फिर जख्मियों को एम्बुलेंस एवं निजी वाहनों से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाने का प्रयास किया तो लोग आक्रोशित हो गए। लोग पुलिस को शव उठाने से पहले मृतकों के परिवार को मुआवजा देने, जर्जर वाहन चलाने के लिए वाहन मालिक पर कार्रवाई करने एवं वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से खानपुर थानाध्यक्ष मो. फहीम एवं उनकी टीम ने भीड़ को काफी मशक्कत से समझा बुझाकर शांत किया।


करीब तीन घंटे तक समस्तीपुर-गुदारघाट मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा। बाद में शवों को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से दुर्घनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया।


इलमासनगर चौक पर मामा-भगिना को ट्रैक्टर ने कुचला, मामा की मौत :
उधर, इस घटना के कुछ देर बाद ही खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर ट्रेक्टर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में उसके बाइक पर बैठा एक बच्चा भी जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत युवक मनवारा निवासी मो. शमरुल खान का पुत्र इरफान खान बताया जाता है। जो स्कूल से अपने भगिने को लेकर घर जा रहा था। इसी क्रम में इलमासनगर चौक पर तेजगति से आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।


स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इरफान की गम्भीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। लेकिन कुछ देर के बाद एक कार से पहुंचे कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर लेकर चले गए। इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया। घटना के बाद यहां भी आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया, इसके बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। बाद में स्थानीय लोगों के पहल पर भीड़ को शांत किया गया और सड़क पर आवागमन को बहाल कराया गया।












