


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर की कल्याणपुर पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को नाकाम किया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए जुटे दो बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तीन बदमाश भागने में सफल हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।


सोमवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 मार्च की रात्रि में कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। कल्याणपुर थाना पुलिस रात्रि गश्ती में थी। गश्ती के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली की गोपालपुर बाँध स्थित महादेव मंदिर के पास चार-पाँच अपराधी जुट कर किसी बड़े अपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के सत्यापन में त्वरित कारवाई करते हुए कल्याणपुर थाना एवं अन्य थानों की गश्ती टीम महादेव मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर अपराधी इधर उधर भागने लगे, जिसमें से दो अपराधी क्रमशः रमेश कुमार एवं शिव कुमार को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया एवं अन्य तीन अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अपराधकर्मियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। जिस संबंध में कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एएसपी ने कहा कि फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों में
रमेश कुमार गोपालपुर वार्ड संख्या एक का जबकि शिवम कुमार अकबरपुर गांव का रहने। छापेमारी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (परि०) नितीश चन्द्र धारिया, अपर थानाध्यक्ष राजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, संतोष कुमार, अश्वत्थामा कुमार, सिपाही ओम नारायण सिंह एवं राकेश कुमार शामिल थे।














