समस्तीपुर के मुक्तापुर में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीएसपी संचालक सहित दो को लगी गोली


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से एक बार फिर लूटपाट की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में मंगलवार की शाम बदमाशों ने लूटपाट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की है। इस घटना में एक सीएसपी संचालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

दोनों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि रेफर किया गया यह युवक लूटपाट करने वाले बदमाशों का ही साथी है। जिसे लूटपाट के दौरान अपने साथी के हथियार से ही चली गोली लग गई है। घटना के दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 50 हजार रूपये भी लूट लिया है।

बताया जाता है कि बदमाश उस जख्मी साथी को घटनास्थल पर ही छोड़कर निकल भाग निकले हैं। हालांकि जख्मी युवक के साथ उसको जानने वाला एक व्यक्ति सदर अस्पताल में मौजूद था। वह जख्मी युवक के साथ एम्बुलेंस से डीएमसीएच भी गया है। उस व्यक्ति का कहना था कि यह दुकान से सामान खरीद कर जा रहा था, इसी दौरान घटनास्थल पर उसे गोली लग गई है। वैसे इसमें कितनी सच्चाई है यह दोनों जख्मियों के होश में आने के बाद ही पता चलेगा।  घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जख्मी सीएसपी संचालक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी विकास कुमार बताया जा रहा है। जो जूट मिल मुक्तापुर में सीएसपी चलाता है। मंगलवार की शाम अन्य दिनों की भांति सीएसपी बंद करने के बाद वह अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मुक्तापुर के पास कुछ बदमाशों ने घेर कर उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी।

बताया जाता है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग की। इस घटना में सीएसपी संचालक तो जख्मी हुआ ही साथ ही साथ अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!