


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में स्थित बिजली का एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। इस घटना में ट्रांसफार्मर के नीचे बैठे एक वकील की घटनास्थल पर ही जिंदा जलकर मौत हो गयी। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मुंशी सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।

अधिवक्ताओं ने अपनी आंखों के सामने अपने ही लोगों को जिंदा जलते देखा। आग इतनी भयावह थी कि लोग चाहकर भी उन्हें बचा नहीं पा रहे थे। बाद में किसी तरह बिजली को कटवाकर अधिवक्ताओं ने जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा। स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने के बाद उनकी मदद से आग को बुझाया गया। जख्मी मुंशी एवं एक अधिवक्ता की हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है।

बताया जाता है कि पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को उक्त ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। हादसे के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गयी। लोग इधर उधर जान बचाकर भागे। घटनास्थल पर जिस अधिवक्ता की मौत हुई है उनकी पहचान देवेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है।


हादसे के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। अधिवक्ताओं का कहना था कि कोर्ट परिसर में वकीलों के बैठने तक कि जगह नहीं है। लोग किसी तरह इधर उधर कुर्सी टेबल लगा कर बैठे रहते हैं। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। ट्रांसफार्मर का तेल काफी समय से लिक कर रहा था। जिस कारण से उसमें आग लग गई। अधिवक्ता मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।














