


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने कल्याणपुर के मुसेपुर में हुई सीएसपी संचालक लूट सह गोलीकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी बदमाशों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। इस घटना में अपराधियों की गोली से मारा गया युवक दीपक कुमार कोई आम आदमी नहीं बल्कि अपराधियों का ही तीसरा साथी था।

गुरुवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने कल्याणपुर थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से सीएसपी संचालक विकास झा से लूटे गए बैग एवं घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

पकड़े गए अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राय के पुत्र कुन्दन कुमार एवं चंद्रपुर निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र नीतिक कुमार के रूप में की गयी है।
स्वीकारोक्ति बयान में कुन्दन कुमार ने बताया गया कि लूटपाट के दौरान उसने सीएसपी संचालक पर फायरिंग की थी, जो उसके साथी दीपक कुमार को लग गयी।

एएसपी ने घटना को लेकर बताया कि 12 मार्च की शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर में सीएसपी संचालक विकास झा के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कट्टा से फायरिंग की थी। जिससे सीएसपी संचालक के साथ साथ बदमाशों के साथी दीपक कुमार भी जख्मी हो गया था। दीपक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी थी।

इस घटना में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कल्याणपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया के नेतृत्व में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रपुअनि संतोष कुमार के साथ सिपाही ओम नारायण सिंह यादव एवं रामजनम कुमार की टीम बनायी गयी। टीम ने कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में कुन्दन ने अपना अपराध स्वीकार किया। स्वीकारोक्ति वयान के आधार पर नीतिक कुमार को गिरफ्तार किया गया।














