


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के समस्तीपुर शाखा के मंत्री सह सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को स्थानांतरण पर सम्मानपूर्वक विदायी दी गयी। पुलिस बैरक में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने मिथिला के परम्पराओं के अनुसार पाग, शॉल एवं फूलमाला से सम्मानित किया।

पुलिसकर्मियों के सौजन्य से इस विदाई समारोह का आयोजन पुलिस बैरक में किया गया था. इस अवसर पर मौजूद नगर एवं मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह जिला पुलिस एसोसिएशन के मंत्री थे और वर्तमान में पुलिस कार्यालय के डीसीबी शाखा में पदस्थापित थे। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में सेवा दी. एसोसिएशन में मंत्री रहते हुए पुलिसकर्मियों का खूब सहयोग भी किया।

यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया था। जिसमें इनका भी नाम शामिल था। मंत्री अनिल सिंह का मुंगेर स्थानांतरण हुआ था, लेकिन एसोसिएशन के पदधारक होने के कारण मुख्यालय से स्पष्ट आदेश जारी होने तक उन्होंने स्थानांतरित जिले में योगदान नहीं दिया था।















