


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले में शराब की खोज और धंधेबाजों तक पहुंचने के लिए एक बार फिर पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद ले रही है। दरभंगा से खोजी कुत्ता को लाया गया है। जिसकी मदद से पुलिस ने रविवार को जिले में जगह जगह सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बंगरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।


बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी स्वंय इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही थीं। पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से कोठिया एवं उसके आसपास के इलाके में
सर्च अभियान चलाया। तारी एवं चाय नाश्ते की कई दुकानों में भी छापेमारी की गयी। इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। कई स्थानों पर लोग डर के मारे दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए।

बताया जाता है कि इस खोजी कुत्ता को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह विस्फोटक पदार्थ एवं घटना स्थल से फरार होने वाले अपराधियों को ही नहीं बल्कि, शराब व अन्य नशीले पदार्थो को भी खोजने में माहिर है। ये कुत्ते जमीन हो या गाड़ी कहीं भी किसी भी जगह छुपाकर रखी गई शराब को खोज निकालने में पारंगत हैं।

इस सर्च ऑपरेशन को लेकर पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एवं होली को देखते हुए शराब की खोजबीन के लिए, डॉग स्कवायड टीम को बुलाया गया है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। यहां शराब की खरीद बिक्री न हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। डॉग स्क्वायड की मदद से छापामारी की जा रही है। हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। सर्च ऑपरेशन में थानाध्यक्ष के साथ साथ प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक रामावधेश सिंह, रमेश सिंह के अलावे डॉग स्कवायड टीम के पुलिस कर्मी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
















