समस्तीपुर के पटोरी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप

पोस्टमार्टम के लिए आए मृतक के परिजन, इनसेट में फाइल फोटो


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे  गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आयी है। मृत महिला की पहचान गांव के ही राजा साह की 26 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है। सोमवार की दोपहर मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की लाश उसके ससुराल से बरामद की है।

मायके के लोग उसके पति के साथ सास एवं देवर पर मारपीट के बाद गला घोंटकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि बांदे के राजा साह की पत्नी की सोमवार की सुबह ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी।

मृतका के पति ने घटना की जानकारी विवाहिता के पिता व रिश्तेदारों को दी। मायके के लोग और रिश्तेदार ससुराल पहुंचे तो वहां लोगों ने महिला के द्वारा फांसी लगा लेने की बात कही गयी। लोगों ने इस घटना को पंचायत स्तर पर सलटाने का भी प्रयास किया। लेकिन मायके वालों ने उनकी बात नहीं मानी और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।


परिजनों का कहना है कि करीब आठ वर्ष पूर्व मनीषा की शादी राजा से हुई थी। शादी के उपरांत दहेज, रुपया पैसा एवं अन्य बातों को लेकर उसकी बच्ची को ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे। कई बार पंचायत भी हुआ। मनीषा का पति प्रदेश में रहकर रोजगार करता है। हाल ही में वह प्रदेश से लौटा है एक दिन पूर्व रुपया पैसा को लेकर पति-पत्नी एवं सास के बीच विवाद हुआ था। जिस कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी।


यहां बता दें कि कुछ इसी तरह
दो दिन पूर्व समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के कोकनी गांव में मात्र एक बुलेट बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं चुपके से उसकी लाश को जलाने का भी प्रयास किया था। हालांकि समय रहते इस घटना की भनक मायके वालों को लग गई थी। परिजनों के पहुंचने पर जलती हुई चिता को छोड़कर ससुरालवाले भाग गए थे जिसके बाद मायके वालों ने चिता पर पानी देकर आग को बुझाया था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!