सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों से स्पष्टीकरण, ड्यूटी से फरार रहने पर हुई कार्रवाई


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर । 

समस्तीपुर में सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन ब दिन खराब होती जा रही है। अब तो इमरजेंसी वार्ड से भी बिना सूचना डॉक्टर गायब होने लगे हैं। कुछ इसी तरह के एक मामले में सदर अस्पताल के दो डॉक्टरों क्रमशः डॉ राजेश कुमार (एमओ) एवं डॉ शशि कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जो रविवार को बिना सूचना के ड्यूटी से फरार पाए गए थे।


सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। कहा गया है कि
रविवार को उन्होंने आकस्मिक विभाग का निरिक्षण किया। जिसमें डा० राजेश कुमार जिनकी ड्यूटी सुबह के 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक थी। एवं डा शशि कुमार जिनकी ड्यूटी दोपहर 02 बजे से शाम के 08 बजे तक थी। लेकिन, दोनों बिना किसी सूचना के अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित थे।

डॉक्टरों से 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि किस परिस्थिति में वे अपने कर्त्तव्य से विना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। पत्र में डॉक्टरों से पूछा गया है कि क्यों नहीं उक्त तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए उच्चाधिकारी को आपके विरूद्ध लिख दिया जाए।


यहां बता दें कि रविवार की शाम इमरजेंसी वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं थे। जिसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने जिला प्रशासन से की थी। जिसके बाद सदर एसडीओ दिलीप कुमार स्वंय सदर अस्पताल पहुंच गये थे। इमरजेंसी वार्ड सहित पूरे सदर अस्पताल का उन्होंने जांच किया था। जांच के क्रम में इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष एवं पीकू वार्ड सहित कई स्थानों पर चिकित्सक एवं कर्मी गायब मिले थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!