समस्तीपुर सदर अस्पताल हुआ NQAS सर्टिफाइड हॉस्पीटल, मिलेगा 50 लाख रुपये का इंसेंटिव

केक काटकर जश्न मनाते डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिए अच्छी खबर है।समस्तीपुर का सदर अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) NQAS सर्टिफाइड हॉस्पीटल हो गया है। इसके तहत सदर अस्पताल का और अधिक विकास हो सकेगा।

इसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाइड कर दिया गया है। जिसके लिए अस्पताल को अब 50 लाख रुपये का इंसेंटिव प्राप्त होगा। जिसका उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा। सर्टिफिकेट मिलने की सूचना के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों में जश्न का माहौल है। गुरुवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने केक काटकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर अस्पताल का 16 एवं 17 फरवरी को मूल्यांकन किया गया था। इसके लिए केंद्र सरकार ने एक टीम बनाई थी। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने इस उपलब्धि को लेकर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने जिले के अन्य सभी अस्पतालों से भी NQAS सर्टिफिकेशन पर खड़ा उतड़ने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया है।

91% अंक प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान :
जिला गुणवत्ता यकीनन पदाधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र के अनुसार सदर अस्पताल को मूल्यांकन में 91% अंक प्राप्त हुआ है। जबकि इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए मात्र 70% अंकों की आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्र को 6 चेक लिस्ट के अनुसार निर्धारित मापदंड से गुजरना होता है, और कम से कम 70% अंक प्राप्त करने होते हैं।

सभी 6 विभागों के मापदंड को किया पूरा :
सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी के मुताबिक इस योजना के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों को जिला स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन कराया जाता है। गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेट मिलना सदर अस्पताल के स्टाफ द्वारा की गई मेहनत का ही परिणाम है। इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने इंफ्रास्ट्रक्चर हाइजीन, सेवागुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मरीजों के अधिकार रिपोर्टिंग और डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों पर बेहतरीन अंक प्राप्त किया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!