


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत महिला रेलकर्मी की शुक्रवार की शाम संदिग्ध हालत में लाश मिली है। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृत महिला रेलकर्मी की पहचान मिनता देवी के रूप में की गई है। जो यांत्रिक कारखाना में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी।

उसकी लाश शहर के माधुरी चौक स्थित आवास से मिली है। घटना की सूचना से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि महिला रेलकर्मी आवास में अकेले रहती थीं। पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह दूधवाला आवास पर पहुंचा था। उसके द्वारा काफी आवाज लगाने पर भी उन्होंने गेट नहीं खोला था। उस समय पड़ोसी को लगा कि सोई हुई हैं।


लेकिन शाम में मृतका की बेटी का कॉल आया जो दिन से ही अपनी मां से संपर्क करना चाह रही थी, लेकिन उसका कॉल नहीं लग रहा था। इसके बाद उसने पड़ोसी से कॉल करके जानकारी ली तो लोगों ने आवास में आकर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुटी है। परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है













