समस्तीपुर में बाइक दुर्घटना में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में मंगलवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है, वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मियों को अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृत युवक की पहचान मगरदहीघाट के गणेश राम के 17 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार के रूप में की गई है।

घटना शहर से सटे बायपास बांध पर मोक्षधाम के समीप हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बबाल काटा। लोगों ने पुलिस वाहन से शव को उतार कर सड़क पर रख आवागमन को बाधित कर दिया। इसके बाद आगजनी की। सूचना पर पहुंची नगर एवं मुफस्सिल थाना पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया।

घटना को लेकर बताया जाता है कि सभी युवक एक बाइक पर ही सवार होकर जितवारपुर से मोक्ष धाम की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित हो कर एक पोल से टकरा गयी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में लहराते हुए बांध के नीचे जा गिरे। इस घटना में बाबुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल जख्मियों को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। लेकिन खाटू श्याम मंदिर के पास मृतक के परिजनों ने शव लेकर जा रही पुलिस वाहन को घेर लिया। लोगों ने जबर्दस्ती शव को गाड़ी से उतारकर सड़क पर रख दिया। इसके बाद सड़क को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी।

मामला बिगड़ते देख पुलिस ने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बवाल होने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया। बाद में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। बाद में जाम समाप्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!