


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से लूट की बड़ी वारदात सामने आ रही है। बदमाशों ने रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 3.88 लाख रुपए लूट लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खानपुर की ओर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी अमरकांत राय बताये जाते हैं। पीड़ित कर्मी ने बताया कि वे गलगल चौक स्थित शहीद सुनील सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पंप पर से 3 लाख 88 हजार 210 रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए बाइक से एरौत चौक पर जा रहे थे।

इसी क्रम में रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के समीप सामने से एक पल्सर बाइक से आ रहे तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद रुपये लूट कर वे खानपुर की ओर भाग खड़े हुए। इसके बाद उन्होंने अपने लोगों के साथ स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

उधर, घटना कि सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं खानपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फहीम घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।

घटना की सूचना पर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पीड़ित कर्मी से घटना की जानकारी लेने के बाद डीएसपी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच करवा रही हैं। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी से लूट हुई है। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा और बदमाश भी पकड़ लिए जायेंगें।














