दारोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड का फरार अभियुक्त संटू यादव गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
बिहार के चर्चित दारोगा नंदकिशोर यादव हत्याकांड के फरारी अभियुक्त संटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त संटू यादव भवानी बिगहा गांव के द्वारका प्रसाद का पुत्र बताया जाता है।

बताया जाता है कि वह समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव हत्याकांड में काफी समय से फरार चल रहा था। इस कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने घटना में शामिल कई अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

लेकिन संटू यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर था। इसी बीच बुधवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संटू यादव अपने घर पर आया हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त 25 हजार के इनामी मेधु प्रसाद सहित आधा दर्जन से अधिक वांछित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पशु तस्करों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे दरोगा नंदकिशोर :
14 अगस्त 2023 की रात समस्तीपुर पुलिस के लिए काली रात थी। इसी रात मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव पशु तस्करों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। वे अकेले ही अपने ड्राइवर व होमगार्ड के साथ पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए छापेमारी पर निकले थे। छापेमारी के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में अपराधियों से उनकी मुठभेड़ हो गयी थी। अपराधियों की गोली से जख्मी होने के बावजूद उन्होंने दो अपराधियों को पकड़ लिया था, और जब तक शरीर में जान रहा तबतक अपराधियों से उनकी हाथापाई होती रही। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।

दारोगा हत्याकांड ने पुलिस महकमे को हिला दिया था:
दारोगा नंदकिशोर की हत्या से पूरा पुलिस महकमा हिल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये कांड का त्वरित उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने डीएसपी पटोरी एवं दलसिंहसराय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस घटना में संलिप्त मवेशी चोर गिरोह का खुलासा किया। घटना के मुख्य अभियुक्त 25 हजार का इनामी अपराधी नालंदा के मेघु प्रसाद के साथ उस गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया।

शहीद के परिवार के साथ खड़ा दिखा था विभाग :
इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया था। शहीद दारोगा के परिवार के साथ पूरा महकमा खड़ा दिखा। पहली बार शहीद पुलिसकर्मी के आश्रित को पुलिस मुख्यालय ने परोपकारी कल्याण कोष से दी जाने वाली राशि में कई गुना इजाफा किया गया। इस राशि को दो लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया था। इतना ही नहीं समस्तीपुर में शहीद हुए मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के परिवार को 25 लाख रुपये दिये भी गये थे। समस्तीपुर जिला पुलिस बल के साथ साथ दरभंगा एवं मधुबनी के पुलिसकर्मियों ने भी शहीद के आश्रित को अपना दो दिन के वेतन के बराबर सहयोग राशि दिया था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!