पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड में दो गिरफ्तार, 55 हजार रुपये बरामद

प्रेसवार्ता में जानकारी देतीं रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस की एसआइटी ने रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट के 55 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है।

पकड़े गए दोनों बदमाश हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। जिनकी पहचान मो. मोजाहिद के पुत्र मो जावेद एवं बिंदु चौरसिया के पुत्र विमलेश कुमार चौरसिया के रूप में की गई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद इस लूटकांड का मात्र तीन दिन में ही उदभेदन कर लेने का दावा किया है।

सोमवार को रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को समय करीब 11:50 बजे रोसड़ा थाना के बलुआहा डीहवार स्थान के पास गलगल चौक के शहीद सुनील सर्विस सेन्टर (पेट्रोल पंप) के कर्मी अमरकांत राय के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी।

डीएसपी ने कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एक एसआईटी का गठन किया था। जिसमें रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल, हथौड़ी थानाध्यक्ष पुअनि मोनू राय, रोसड़ा थाना के
सबइंस्पेक्टर राजीव लाल पंडित, डीआईयू शाखा के इंस्पेक्टर शिव पुजन कुमार एवं सिपाही केशव कुमार आदि को शामिल किया गया था।

एसआईटी ने आसूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य एवं CCTV फुटेज के अवलोकन के बाद अपराधियों की पहचान की। जिसके बाद कांड में संलिप्त इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर इस कांड में लूटी गयी कैश में से 55,000/- रूपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मोबाईल को जप्त किया गया है। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!