महिसौर चौर में अग्निदेव का तांडव, कई एकड़ में लगा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख

मिथिला पब्लिक न्यूज, शिवाजीनगर ।
समस्तीपुर में मंगलवार को दूसरे दिन भी अग्निदेव का तांडव देखने को मिला है। आग लगने से एक बार फिर किसानों का सौ बीघा से ऊपर गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है। अगलगी की यह घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के जाखड़ धरमपुर स्थित महिसौर चौर में हुई है।


अगलगी की यह घटना किसानों पर बिजली बनकर गिरी है। जिस गेहूं की फसल को किसानों ने अपना खून पसीना एक करके सींचा था। वह पल भर में जलकर खाक हो गया है। चौर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की चार चार गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है।

मंगलवार की दोपहर हुई इस भीषण अगलगी में एक सौ से अधिक किसानों की फसल जलकर खाक हो गयी है। इस घटना में करीब एक सौ बीघा से अधिक में लगी गेहूं की फसल बर्बाद होने की सूचना है। खेत में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। लेकिन तबतक काफी भयावह रूप धारण कर चुका था। किसान दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। ताकि आसपास की फसल को किसी तरह जलने से बचाया जा सके।

ग्रामीणों के अनुसार दोपहर चौर में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गयी। तेज हवा के कारण आग कुछ ही क्षणों में भयावह रूप ले लिया। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों की नजर पड़ी तो वे शोर मचाते हुए खेत की ओर दौरे। सभी ने किसी तरह खेत में लगी फसल को फैल रही आग से बचाने के लिए चारों तरफ फसल को उखाड़ कर फेंकना शुरू किया। लेकिन इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोग बीड़ी या सिगरेट की चिंगारी से आग लगने की अंदेशा व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!