


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोहार के दुकानों में हथियार बनाये जा रहे हैं या यूं कहें कि लोहारी के आड़ में हथियार का कारोबार किया जा रहा है। इसका एक बार फिर खुलासा हुआ है। समस्तीपुर पुलिस ने सिंघिया थाना क्षेत्र में एक लोहार के दुकान (घर) में चल रही मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है। जहां से भारी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार के साथ कारतूस एवं हथियार बनाने वाले औजार व मेटेरियल बरामद किया है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिनकी पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार निवासी जगरनाथ शर्मा एवं उसके भाई अमरनाथ शर्मा के रूप में की गई है। जबकि गिरफ्तार महिला बैजनाथ शर्मा की पत्नी रासो देवी बतायी जाती है। इनके घर से पुलिस ने 02-पिस्टल, 03 देशी कट्टा, 01 एयरगन, 32-कारतूस, 22 खोखा, 03 ग्राइंडर मशीन, 04-ड्रिल मशीन, 02 पम्पसेट, 02 लोहा का हथौड़ा, अर्द्धनिर्मित हथियार, हथियार निर्माण में उपयोग में आने वाले अन्य समान (Raw Material) तथा हथियार निर्माण करने वाला उपकरण बरामद किया गया है।

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सिंघिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि भिरार गांव में कुछ लोग अपने घरों में लोहार का काम करते है। लोहारी के आड़ में वे अपने घर में अवैध रूप से हथियार का निर्माण करते हैं तथा उसकी बिक्री भी करते हैं।


इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के लिए एक टीम बनाई गई। जिसमें सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय, सिंघिया थाना की सबइंस्पेक्टर दीपशिखा, राजेंद्र चौधरी, सअनि परशुराम सिंह आदि को शामिल किया गया।

टीम ने छापामारी के क्रम में गिरफ्तार किये गए लोगों के घर से पिस्टल, देशी कट्टा, एयरगन, कारतूस, खोखा, ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन, पम्पसेट, हथौड़ा एवं हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य कई समान (Raw Material) तथा हथियार निर्माण करने वाला उपकरण को जप्त किया। पुछताछ के क्रम में इन लोगों ने लोहा की काम करने की आड़ में अवैध हथियार का निर्माण कर खरीद-बिकी करने की बात स्वीकार की है। यहां बता दें कि इससे पूर्व हसनपुर थाना क्षेत्र में भी मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन हुआ था। जहां से पुलिस ने दर्जनों हथियार बरामद किया था।

क्या-क्या हुआ बरामद :
01. पिस्टल – 02
02. देशी कट्टा – 03
03. एयरगन – 01
04. कारतूस – 32
05. खोखा – 22
06. अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा – 06
07. पुराना कट्टा का भाग – 01
08. अर्द्धनिर्मित मैगजिंन – 01
09. बैरल – 01
10. अर्द्धनिर्मित ट्रिगर गार्ड – 02
11. अर्धनिर्मित बैरल – 03
12. लोहे का ड्रील मशीन – 04
13. कट्टा के शक्ल में चदरा – 03
14. ग्राण्डर मशीन – 03
15. आड़ी पत्ती – 02
16. रेती – 02
17. प्लास्टिक का बट – 03
18. पम्प सेट – 02
(नोट- और भी बहुत कुछ बरामद किया गया है)













