होली मिशन में रतिरंजन प्रसाद स्मृति मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन, 20 बच्चों को मिला स्कॉलरशिप


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर में शुक्रवार को रतिरंजन प्रसाद स्मृति मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सत्र 2023-2024 की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं को रतिरंजन प्रसाद स्मृति मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड प्रदान किया गया।

बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने एवं उनके अन्दर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के विकास के लिए यह स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने कहा कि संस्थापक स्वर्गीय रतिरंजन प्रसाद ने होली मिशन स्कूल की स्थापना की थी। इसके पीछे उनका उद्देश्य ही समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं की मेधा क्षमता को बढ़ाकर एक बहुआयामी शिक्षा प्रदान करते हुए एक आदर्श एवं उच्चस्तरीय नागरिक का निर्माण करना था।

मौके पर उपस्थित विद्यालय की सचिव सह संस्थापिका विभा देवी के साथ निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, शिक्षाविद डा अनिल कुमार एवं पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद ने बच्चों को अवार्ड प्रदान किया। साथ ही उन्हें स्काॅलरशिप अवार्ड का सर्टिफिकेट भी प्रदान कर प्रोतसाहित किया गया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने होली मिशन हाई स्कूल के इस प्रयास की जमकर सराहना की। पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद ने छात्र-छात्राओं को मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा कर रहे थे।

इनको मिला स्कॉलरशिप अवार्ड :
शिशु वर्ग-1 से आरोही कुमारी को 99.25 प्रतिशत अंक के लिए स्कॉलरशिप दिया गया। इसके अलावा शिशु वर्ग-2 से 99.81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सर्विका शर्मा को, शिशु वर्ग-3 से 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले साकेत कुमार को, वर्ग-1 से 95.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सुरभि कुमारी, वर्ग-2 से 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लक्ष्य पराशर, वर्ग-3 से 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अपर्णा, वर्ग-4 से 94.38 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आरव कर्ण, वर्ग-5 से 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली स्वानी लक्ष्मी को, वर्ग-6 से 90.22 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अगस्ता गौतम, वर्ग-7 से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आकाश सुमन, वर्ग-8 (काशीपुर शाखा) से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शबनम प्रवीण तथा (मोहनपुर शाखा) से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कुमारी तनिष्का एवं वर्ग-9 से 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले पुत्र अंबर प्रकाश को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!