


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि इन छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया है। विभाग इसकी समीक्षा में जुटी हुई है। सभी जिलों से इसकी डिटेल्स मांगी गयी है। इसमें समस्तीपुर जिले के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।

समस्तीपुर में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित 9वीं व 11वीं की परीक्षा से कुल 2379 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे थे। जिसमें 11वीं के 759 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। डीईओ ने ऐसे छात्र छात्राओं की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशक को उपलब्ध करा दी है। बताया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा से पूर्व साफ आदेश दिया था कि जो विद्यार्थी 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा से अनुपस्थित रहेंगे, उनका नामांकन अगले क्लास में नहीं होगा। वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को एक साल और उसी क्लास में रहकर पढ़ना होगा।

बताया जाता है कि जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए थे उन्हे फर्जी छात्रों की सूची में रखा गया है। समीक्षा में यह बात सामने आई है कि सिर्फ योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी तरीके से इन विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में नाम लिखवा रखा है। जो छात्र 9वीं एवं 11वीं वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं और उनका पंजीयन कक्षा 10 एवं 12वीं के लिए हो गया है तो उसे रद्द किए जाने का निर्देश भी दिया गया है। वैसे छात्र जिनका पंजीयन रद्द होगा यदि वे आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें ग्रीष्मावकाश अवधि में बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना होगा।


प्रखंडों में कितने विद्यार्थी रहे अनुपस्थित :
प्रखंड 9वीं परीक्षा 11वीं परीक्षा
मोरवा : 88 47
दलसिंहसराय : 75 39
खानपुर : 15 23
पूसा : 61 29
बिथान : 105 13
रोसड़ा : 181 93
सिंघिया : 60 26
वारिसनगर : 104 38
ताजपुर : 32 30
शिवाजीनगर : 78 48
हसनपुर : 124 71
समस्तीपुर : 188 76
मोहनपुर : 40 18
विद्यापतिनगर : 116 54
पटोरी : 34 48
कल्याणपुर : 196 55
सरायरंजन : 71 35
मोहिउद्दीननगर: 52 16














