रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद को लेकर शांति समिति का बैठक


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के उजियारपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा एवं ईद में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ उजियारपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि समाजसेवी व बुद्धिजीवी भाग लिये।

शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मालती और बेलारी पंचायत पर पैनी नजर रखने की मांग की। क्योंकि इन पंचायतों में उपद्रवी तत्वों की काफी सक्रियता बनी रहती है। बैठक को संबोधित करते हुए उजियारपुर के  अंचलाधिकारी आकाश कुमार ने कहा कि आप बुद्धिजीवियों के सहयोग से ही पूरे प्रखंड में शांति व्यवस्था बनी रहती है। युवा पीढ़ी के कुछेक भटके हुए युवा जाने अनजाने में उपद्रव करते हैं, इस तरह के युवाओं की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि समय रहते उन पर अंकुश लगाया जा सके।

वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। पर्व त्योहार के दौरान किसी तरह से उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की। शांति समिति की बैठक में पूर्व प्रमुख रिंकी देवी, समाजसेवी अनिल कुंवर, दिवाकर झा, जिला परिषद् सदस्य अरूण कुमार, सुनील चौधरी, मनोज दास, पतैली पश्चिमी के उप मुखिया बाल कृष्णा पाठक, बेलारी के मुखिया संतोष झा, पतैली पुर्वी के सरपंच राम चन्द्र पासवान के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!