बिहार में 1434 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक, IVRS की समीक्षा के बाद विभाग का एक्शन


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।

बिहार में 1434 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर गाज गिरी है। मिड डे मील योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। मध्याह्न भोजन योजना का मोबाइल फोन से ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम (IVRS) की समीक्षा के बाद विभाग एक्शन में आया है। शिक्षा विभाग के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि IVRS को लेकर रेस्पांस नहीं लेने वाले इन शिक्षकों की वेतन पर रोक लगा दिया जाय। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाय कि क्यों नहीं एक महीने के सैलरी काट कर सरकारी खजाने में जमा करा दी जाए। पत्र में जवाब मिलने के बाद अपने मंतव्य और कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेजने की बात भी लिखी गई है।

जानकारी के अनुसार विभाग के रडार पर 1434 प्रधानाध्यापक हैं, जो लगातार 3 महीने से एमडीएम के फोन पर रेस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। इसके बाद मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्रवाई से सम्बंधित पत्र निर्गत कर दिया है।

यहां जानें क्या है मामला :
शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना का मोबाइल फोन से ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम (IVRS) की समीक्षा की है। समीक्षा में पाया गया कि दोपहर में लगातार तीन माह से बिहार के कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापक फोन कॉल का रिस्पांस नहीं लिया है। 01 नवंबर 2023 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक का आंकड़ा बताता है कि 1434 ऐसे प्रधानाध्यापक हैं, जिन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया है।

सीवान में सबसे ज्यादा एचएम पर कार्रवाई :
विभाग द्वारा की गई समीक्षा के अनुसार कार्रवाई की जद में आने वाले सबसे अधिक हेडमास्टर सीवान जिला से हैं। सीवान में कुल 175 एचएम एवं प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी। दूसरे स्थान पर मधुबनी है, जहां 112 एचएम इस कार्रवाई की जद में आये हैं। इनके बाद दरभंगा में 78, पूर्वी चंपारण में 77 और बक्सर में 76 हैं। जबकि औरंगाबाद में 69, किसनगंज में 67, लक्खीसराय में 66, पटना में 61, पश्चिम चंपारण में 57, गोपालगंज में 54, गया में 28, मुजफ्फरपुर में 31 और भागलपुर में 20 ऐसे हेडमास्टर हैं, जिन्होंने विभाग की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम का रेस्पॉन्स नहीं लिया है। सबसे कम शेखपुरा के प्रधानाध्यापक है। जहां मात्र एक स्कूल के एचएम ने रेस्पॉन्स नहीं लिया है। जबकि समस्तीपुर में दो एचएम पर कार्रवाई की गई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट :

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!