


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई राह पर चल पड़ी है। वार्षिक परीक्षा के उपरांत अब सरकारी स्कूलों में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को समस्तीपुर के भी सभी सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जहां सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कड़ी में समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेखापाल चंदन श्रीवास्तव ने मौजूद सभी अभिभावकों को लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने के प्रति जागरूक किया। वहीं उन्होंने सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने की तथा संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया।

पुरस्कृत होने वाले बच्चों में गूंजा, संगम, अंजली, उजाला, दीपांजलि, रीतिका, कनक, हिमांशी, सुजिता, हसीना खातून, सरस्वती, तान्या, मुस्कान, पूजा, कृति, शोभा, तनुजा, स्वभावना, चांदनी, कविता, सपना , आरती, तन्नु, श्रीजीत, आयशा, आर्यन, अनमोल, रिकॉन, स्मिता, तनुजा, आशुतोष, रानी, सुमन, सोनम, नंदनी आदि शामिल थे।

मौके पर बीआरपी चंदन, यशवंत भारती, विद्यालय के प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन, शिक्षक गगन कुमार, अभिषेक कुमार झा, मुकेश कुमार, मंजय कुमार पाण्डेय, विकास कुमार, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, उज्ज्वल बसंत, मुकेश कुमार मंडल, अनामिका कुमारी, आरती कुमारी, कोमल कुमारी, स्मृति भारती, अन्नु कुमारी, प्रमोद कुमार, पन्ना कुमार, रोहित कुमार, भारती कुमारी, डॉ नीरज, दीपिका कुमारी, परिधि प्राची सहित अन्य मौजूद थे।














