

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के मथुरापुरघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “नई शिक्षा नीति 2020 की उपलब्धि और चुनौतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस सेमिनार का उद्घाटन किया। उदघाटन सत्र में कॉलेज की प्रशिक्षणार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।

सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक डॉ दुर्गा प्रसाद सिंह ने नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अतिथि डॉ भोला चौरसिया ने नई शिक्षा नीति के कार्य पर प्रकाश डाला। सेमिनार में पहुंचे ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति के उपयोगिता पर चर्चा किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके मौर्य ने जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना एवं नई शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। जबकि महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने नई शिक्षा नीति के उपलब्धियों पर चर्चा की। दो दिवसीय सेमिनार के पहले दिन का मंच संचालन रिचा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएस राय ने किया। सेमिनार में महाविद्यालय के डॉ सौरभ राज, डॉ नमिता कुमारी, कुमारी अंजला, रजनीकान्त, केएम यादव की अहम भूमिका रही। इस सेमीनार के टेक्निकल सेशन में अन्य महाविद्यालयों से पहुंचे अतिथि एवं डेलीगेट ने आपनी बातों को रखा।


















