


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना चार युवकों को महंगा पड़ा है। फोटो वायरल होने पर उन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। समस्तीपुर की सिंघिया थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

सोमवार को रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सोशल मिडिया पर एक युवक द्वारा आर्म्स लहराने का फोटो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त वायरल फोटो का सत्यापन किया गया, तो आग्नेयास्त्र लहराने वाले युवक की पहचान सिंघिया गांव के पवन सिंह के पुत्र मोनु कुमार सिंह के रूप में की गई।

तत्पश्चात सिंघिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए दलबल के सहयोग से मोनु कुमार सिंह को उनके घर से पकड़ा गया। वायरल फोटो के संबंध में पुछताछ किया गया तो उसके द्वारा वायरल फोटो का सत्यापन किया गया। पुछताछ के क्रम में मोनु के द्वारा बताया गया कि ये अपने दोस्त रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू, रिशु कुमार, रूदल पासवान के साथ मिलकर पिस्टल के साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया में वायरल किया था।

इसके बाद सिंघिया थाना पुलिस ने उक्त तीनों युवकों को अवैध पिस्टल व मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया। इस त्वरित कार्यवाही में सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के साथ पुअनि दीपशिखा, परिपुअनि दीपक कुमार, सअनि परशुराम सिंह एवं सशस्त्र बल की अहम भूमिका निभाई।















