जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के मगरदहीघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सोमवार को संपन्न हो गया। इस सेमिनार का आयोजन “नई शिक्षा नीति 2020 उपलब्धि और चुनौतियां” विषय पर किया गया था। सोमवार को दूसरे दिन पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके मौर्य के स्वागत भाषण के साथ सेमिनार प्रारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ जवाहर लाल झा नई शिक्षा नीति 2020 के गुण व दोष पर विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त एफओ डॉ राम भरत ठाकुर ने नई शिक्षा नीति को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मिल का पत्थर बताया।

वहीं वसुंधरा टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ एसपी द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति को सामान्य वर्ग को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने वाला बताया। सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ० रोली द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति एवं महिला शिक्षक के परिपेक्ष में विस्तृत चर्चा की। जेपी एजुकेशनल ट्रस्ट ट्रस्टी दिलीप कुमार ठाकुर ने नई शिक्षा नीति 2020 को वर्तमान समय का सापेक्ष बताया।  उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति 143 करोड़ जनसंख्या वाले देश में मानव संसाधन विकसित करने वाली नीति है।

महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने नई शिक्षा नीति को लेकर आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया। साथ ही उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय में आधारभूत संरचना विस्तृत करने की बात भी कही। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एसएस राय ने दिया। मंच संचालन रिचा एवं अविनाश कुमार कर रहे थे। सेमिनार में डॉ सौरभ राज डॉ नमिता कुमारी, कुमारी अंजला, रजनीकांत, केएम यादव, संगीता राय, आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!