सरायरंजन के चकवा में भीषण अगलगी, 15 घर जले, लाखों का हुआ नुकसान


मिथिला पब्लिक न्यूज़,  समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सरायरंजन थाना क्षेत्र के चकवा गांव में बुधवार की रात भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस घटना में 15 घर जल कर राख हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से किसी तरह आग को काबू किया।

इस घटना में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत लाखों रुपये मूल्य के सामानों की क्षति हो गयी है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों के सहयोग से घंटों के अथक प्रयास से आग पर काबू किया गया। घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की देर रात चुल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गयी थी।

देखते ही देखते आग की लपटें चारों तरफ़ के कई घरों को अपने चपेट में ले लिया था। गांव में अफरातफरी मच गयी। लोग किसी तरह घरों से भाग कर अपनी जान बचा रहे थे। लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग को काबू किया गया। आग को बुझाने में कई घन्टे लग गये।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!