


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
नवादा में चुनाव कराने गये सिपाही की रायफल चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में समस्तीपुर जिला बल के एक सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। नवादा के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है। निलंबित किया गया सिपाही समस्तीपुर जिलाबल का सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत बताया जाता है।

नवादा पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्रवार की
सुबह 04:00 बजे मतदान केन्द्र सं0-234 ग्राम राजो बिगहा, प्राथमिक विद्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि समस्तीपुर जिला बल के सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर रायफल, जिसमें 20 राउंड गोली भी था, वो नहीं मिल रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु के लिए पकरीबरावों थाना के थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। साथ ही इस संबंध में कांड भी दर्ज कर लिया गया है। लापरवाही के लिये उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

उधर, घटना को लेकर बताया जाता है कि उक्त बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ-साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे। जिसमें समस्तीपुर जिला पुलिस बल का सिपाही उत्तम कुमार राउत भी था। कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर रात में बारात ठहरी हुई थी। कहा जा रहा है कि उक्त सिपाही उस खाना खाने के लिए बिन बुलाये ही चला गया था। इसी क्रम में उसकी एसएलआर रायफल चोरी हो गयी। आरोप है कि बरात में शामिल किसी ने उसकी राइफल गायब कर दी है।


समस्तीपुर जिला बल के पुलिसकर्मियों की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। जो स्वयं अपनी हथियार की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, उनसे आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। हाल ही में समस्तीपुर के केवलस्थान मेले में पूर्व मंत्री आलोक मेहता के बॉडीगार्ड सुमन कुमार की पिस्टल चोरी हो गई थी। जो आजतक नहीं मिल पाया है। उस घटना को लेकर घटहो थाना में एक केस दर्ज कराया गया है। इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। घटना को देखते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों ने चुनाव कराने जा रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है।














