नवादा में गायब हुई समस्तीपुर पुलिस की रायफल व कारतूस बरामद, रायफल को खेत में फेंक कर भाग गए बदमाश


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

नवादा में चुनाव कराने गए समस्तीपुर पुलिस की एसएलआर राइफल मिल गई है। नवादा पुलिस ने शनिवार को उसे बरामद कर लिया है। राइफल के बरामदगी के बाद पुलिस महकमा ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने रायफल व कारतूस की बरामदगी गांव के ही बधार (खेत) में लगे तार के पेड़ के पास से किया है।

शनिवार को नवादा पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से समस्तीपुर के सिपाही उत्तम कुमार राउत का हथियार चोरी हो गया था। जिसको लेकर सिपाही उत्तम कुमार ने पकरीबरावां थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद हथियार बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। जिसमें स्थानीय थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ सिपाही लवली कुमारी, अमरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, सिंटू कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार आदि को शामिल किया गया था।

शनिवार की सुबह पुलिस को राजबिगहा गांव में आबादी से दूर खेत में हथियार होने की सूचना मिली। इस आधार पर हथियार एवं कारतूस को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस आगे भी कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल हथियार चोरी होने को लेकर सिपाही उत्तम कुमार राउत को कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। उक्त सिपाही समस्तीपुर से चुनाव कराने के लिए नवादा आया था। उन्होंने कहा कि हथियार बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।

घटना को लेकर बताया जाता है कि नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजबिगहा गांव स्थित उक्त बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ-साथ पांच सुरक्षाकर्मी गए हुए थे। जिसमें समस्तीपुर जिला पुलिस बल का सिपाही उत्तम कुमार राउत भी था। कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर की दूरी पर रात में बारात ठहरी हुई थी। कहा जा रहा है कि उक्त सिपाही उस खाना खाने के लिए बिन बुलाये ही चला गया था। इसी क्रम में उसकी एसएलआर रायफल चोरी हो गयी थी। आरोप है कि बरात में शामिल किसी ने उसकी राइफल गायब कर दी थी। इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!