


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के अंगारघाट में बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृत महिला अंगारघाट गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी अशोक राम की 61 वर्षीया पत्नी हीरा देवी बतायी जाती है।

घटना को लेकर मृतका के पुत्र गणेश राम ने बताया कि एक दिन पूर्व जब उसकी मां घर के बाहर टहल रही थीं, उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति के सम्बंधी की बाइक से उसे ठोकर लग गई थी।

आनन फानन में उसकी मां को एक डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। इसके बाद पटना के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इसके उपरांत वे लाश लेकर गांव आ गए। फिर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।















