


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर की विभूतिपुर थाना पुलिस ने दो सहोदर भाईयों को देसी रिवॉल्वर एवं कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक बेलसंडीतारा निवासी हरेराम राय के पुत्र विश्वजीत कुमार एवं आनंद कुमार बताये जाते हैं। पुलिस इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

सोमवार को रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की शाम विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप को गुप्त सूचना मिली कि बेलसंडीतारा गांव के दो युवक हरवे हथियार के साथ गांव-समाज में दहशत फैला रहे हैं।

उक्त सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ बेलसंडीतारा पहुंचे। जहां दोनों युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर विश्वजीत कुमार के पास से एक देशी रिवॉल्वर तथा आनंद कुमार के पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है। उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के साथ परिपुअनि राहुल कुमार, पुअनि अरूण कुमार, पुअनि जैनेन्द्र शर्मा, सअनि विमल कुमार एवं सिपाही संजय राम, मनोज कुमार व रश्मि कुमारी ने अहम भूमिका निभाई है।
















