बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लहूलुहान अवस्था में 7Km तक बाइक चलाकर बचाई जान


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर एक युवक को गोली मार दिया है। जख्मी युवक को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घटना सोमवार की शाम मुक्तापुर में कृतिका राइस मिल के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर घटी है। जख्मी युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर निवासी शंकर राय का पुत्र संतोष कुमार राय बताया जाता है। जो सोमवार की शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक से अपनी बाइक से घर लौट रहा था।

जख्मी युवक ने इलाज के दौरान बताया कि कृतिका राइस मिल के पास एक बाईक पर सवार दो युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। खतरे को भांप कर उसने बाइक रोकने के बजाय तेजी से भागने लगा तो बदमाशों ने पीछे से उसपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली उसके पीठ की ओर से कमर के ऊपर लग गई।

गोली लगने के बावजूद वह बाइक लेकर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। वह जख्मी हालत में बाइक चलाते हुए करीब 7km दूर मथुरापुरघाट पर पहुंचा, तब उसे पुलिस मिली। वहां डियूटी पर तैनात पुलिस के डायल 112 की गश्ती टीम को देख घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जख्मी युवक ने गोली चलाने वाले एक युवक को पहचानने का दावा किया है।

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष ब्याज पर रूपये देने का काम करता था। घटना के समय वह वसूली कर वापस घर लौट रहा था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 विजय महतो के साथ सदर इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव एवं मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।

स्थानीय लोगों एवं परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। डीएसपी सदर 2 विजय महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!